ब्रेकिंग न्यूज - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

ब्रेकिंग न्यूज

ब्रेकिंग न्यूज

➡दिल्ली- 22 अगस्त को होगी बकरीद की छुट्टी, केन्द्रीय सरकार के दफ्तरों में होगी छुट्टी, कार्मिक मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की, मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटी ने फैसला लिया, कमेटी ने इस मुद्दे पर आखिरी फैसला लिया है।

➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान 21500 ऑक्सीटोसिन बरामद, 3 बोरो में 21,500 ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन बरामद, प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ 3 व्यक्तियों को पकड़ा, चारबाग से पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ पर एक और युवक को मवइया से पकड़ा, नाका पुलिस ने किया अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान 21500 ऑक्सीटोसिन बरामद, 3 बोरो में 21,500 ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन बरामद, प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ 3 व्यक्तियों को पकड़ा, चारबाग से पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ पर एक और युवक को मवइया से पकड़ा, नाका पुलिस ने किया अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

➡लखनऊ- सीएम ने की चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा, 5 जिला अस्पतालों की सीएम ने की समीक्षा, मेडिकल कॉलेज के मल्टीस्पेशिलिटी की प्रगति समीक्षा, कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, निर्माण फरवरी, 2019 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश, जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की, प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना की समीक्षा की, सभी निर्माणों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें-सीएम, कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए - मुख्यमंत्री, ‘मरीजों को उनके जिले में ही अच्छी चिकित्सा दें’।

➡कानपुर- गंगा के घाट बने हुए हैं मौत के घाट, घाटों पर सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम, गंगा उफान पर, घाटों पर नहीं रहते गोताखोर, गंगा घाटों से गायब रहती है जल पुलिस, 2 अलग-अलग घटनाओं में गंगा में 5 डूबे, मौत।

➡देवरिया- युवक को दबंगों ने मारी गोली, गम्भीर हालत में युवक ज़िला अस्पताल में भर्ती, पूर्व में युवक ने झोलाछापों के खिलाफ उठाई थी आवाज, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की थी सीएमओ से शिकायत, झोलाछाप डॉक्टर पर हुई थी कार्रवाई, सदर कोतवाली के गरुड़पार मोहल्ले का मामला।

➡इलाहाबाद- धूमनगंज पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, पत्रकार का लूटा गया सारा सामान बरामद, लुटेरे गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, महज 1 घण्टे के अंदर लूट का सामान बरामद, कई और लूट की घटना का हो सकता है खुलासा, पीपल गांव के पास हुई थी लूट।

➡बाराबंकी- रिक्शा चालक के अपहरण मामले में लापरवाही, कल मिला था रिक्शा चालक का शव, एसडीएम के चालक पर था हत्या का आरोप, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव, परिजनो समेत ग्रामीणों ने घेरा था थाना, एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, रामसनेहीघाट के सुमेरगंज कस्बे का था मामला।

➡बुलन्दशहर- घरेलू विवाद में मां ने 2 बेटियों के साथ खाया जहर , मां और एक बेटी की उपचार के दौरान हुई मौत, दूसरी बेटी की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती, पूरे प्रकरण की गहनता से जांच में जुटी पुलिस, औरंगाबाद थाना क्षेत्र के बरारी गांव की घटना।

➡बलिया - एक महीने से फरार प्रेमी जोड़े का मामला, लड़की के परिजनो ने लड़के के भाई को बुलाकर पीटा, लड़के के भाई को बुलाकर बेरहमी से पीटा, परिजन लड़की को बुलाने का बना रहे थे दबाव, पुलिस और लड़की के परिजनो का खौफ,   घर छोड कर कहीं और रह रहे हैं लड़के के परिजन, सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस, 4 को किया अरेस्ट, नगर कोतवाली क्षेत्र के टाऊन हाल का मामला।

पीसी चौधरी

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages