यूपी में स्वाइन फ्लू की दस्‍तक - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

यूपी में स्वाइन फ्लू की दस्‍तक



लखनऊ 

केजीएमयू के गांधी वॉर्ड में भर्ती स्वाइन फ्लू के मरीज लखीमपुर-खीरी निवासी युवक की गुरुवार को मौत हो गई। प्रदेश में इस सीजन में स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत है। यह खबर मिलते ही डीजी डॉ.पद्माकर सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया। लखीमपुर-खीरी के सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने एक टीम तुरंत उस इलाके में भेजी जहां युवक का परिवार रहता था। टीम ने यहां सभी का चेकअप कर टेमी फ्लू भी बांटीं। 

स्‍वाइन फ्लू और इन्‍फ्लूएंजा ए (H1N1) के बारे में जाने 
स्‍वाइन इन्‍फ्लूएंजा एक संक्रामक सांस की ब‍िमारी है जो कि सामान्‍य रूप से केवल सूअरों को प्रभाव‍ित करती हैं। यह आमतौर पर स्‍वाइन इन्‍फलूएंजा ए वायर के H1N1 स्‍ट्रेंस के कारण होता है। हालांक‍ि इंसानों में स्‍वाइन फ्लू होना सामान्‍य नहीं है, मानवीय संक्रमण कभी-भी होते हैं। यह तभी होते हैं जब इंसान संक्रम‍ित सूअरों के संपर्क में आता है। 

स्‍वाइन फ्लू के लक्ष्‍ण 
सुस्‍ती 
बुखार 
खांसी 
सांस लेने में परेशानी 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages