बस्ती
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह का हुआ स्वागत
अनुराग मिश्र के नेतृत्व में हरैया, महराजगंज व बस्ती पटेल चौक पर सैकड़ों युवा कार्यकर्ता ने किया जोरदार स्वागत
आज छात्र जागरूकता सप्ताह के पहले दिन बस्ती जनपद के हरैया,महराजगंज,कपतानगंज,फुटहिया,पटेल चौक सहित दर्जनो जगह पार्टी के नेताओ, नौजवानों,छात्र नेताओं द्वारा स्वागत किया गया।
उसके बाद सभी लोगो ने किसान डिग्री कालेज और APN डिग्री कालेज मे पहुँच कर शिविर लगाकर जनसमपर्क तथा पर्चा वितरण किया। समाजवादी पार्टी जिंदाबाद नेताजी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए
जिसमे मुख्य रूप से अतुल सिंह शिवम् श्रीवास्तव विनय मिश्रा शिवम् सिंह श्रीनेत विकल्प सिंह राजपूत अरुण शुक्ल मनोज कुमार पांडेय,
यसवंत तिवारी, चन्दन शुक्ल, डेविड शुक्ल, अनुज सिंह, संजय यादव सोनू उपाध्या, बृजेश पांडेय, संजय सिंह शुभम चौधरीआदि लोग मौजूद रहे
सचतक न्यूज़ लखनऊ