मोर्चा अखिलेश और डिंपल के खिलाफ भी उम्मीदवार खड़ा करेगा: शिवपाल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

मोर्चा अखिलेश और डिंपल के खिलाफ भी उम्मीदवार खड़ा करेगा: शिवपाल

लखनऊ: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में मोर्चा राज्य की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा सपा प्रमुख अखिलेश उनकी पत्नी डिंपल और परिवार के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ भी मोर्चा उम्मीदवार खड़ा करेगा।

शिवपाल ने संकेत दिया कि अब किसी तरह के समझौते की गुजांइश नहीं बची है। अब पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वह यूपी के मैनपुरी कस्बा करहल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अपनी चुनावी रणनीति के बारे में बताते हुए शिवपाल ने कहा कि अब तो धर्मयुद्ध शुरु होने वाला है। मुलायम सिंह मोर्चा की तरफ से मैनपुरी से चुनाव लड़ेगे। उन्होंने यह भी कहा समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों के लिए गठबंधन हेतु दरवाजे खुले हैं। शिवपाल ने बसपा से भी गठबंधन होने के संकेत दिए हैं।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages