पाँच बड़ी ख़बरें- हिन्दू राजा जब तक रहा, हिन्दू-सिख कश्मीर में सुरक्षित रहे: योगी आदित्यनाथ - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

पाँच बड़ी ख़बरें- हिन्दू राजा जब तक रहा, हिन्दू-सिख कश्मीर में सुरक्षित रहे: योगी आदित्यनाथ

पाँच बड़ी ख़बरें- हिन्दू राजा जब तक रहा, हिन्दू-सिख कश्मीर में सुरक्षित रहे: योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कश्मीर में जब तक हिन्दू राजा का शासन रहा तब तक सिख और हिन्दू सुरक्षित रहे. सोमवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी यूनिट ने लखनऊ में सिख समागम का आयोजन किया था और इसी को संबोधित करते हुए योगी ने बातें कही हैं.
समागम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ''जैसे ही हिन्दू राजा का पतन हुआ, हिन्दुओं का भी पतन होना शुरू हो गया. आज वहां की स्थिति क्या है? कोई अपने को सुरक्षित बोल सकता है? नहीं बोल सकता.''
योगी ने कहा, ''हमें इतिहास से इन क्षणों से कुछ सीखना चाहिए...प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए...सच्चाई स्वीकार करना चाहिए, फिर इसके अनुरूप रणनीति बनाकर कार्य करना चाहिए.
आदित्यनाथ ने दावा किया कि कुछ लोग दोनों समुदायों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं. योगी ने कहा, ''जब भी हममें भेद डालने वाले लोग सफल होंगे तो आज हम वैसे ही असुरक्षित होंगे, जैसे अफ़ग़ानिस्तान में स्थिति है आज. काबुल के भीतर हिन्दू और सिख प्रभावी थे. आज काबुल में महज 100 के आसपास हिन्दू और सिख बचे हैं और उनकी स्थिति भी दीन-हीन है.''
योगी ने कहा, ''अब कोई ऐसी ग़लती न होने दें, जो हमें कश्मीर, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की तरह लगातार परेशान करती रहे.''

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages