परिषदीय स्कूलों के किताब के पन्नों में दुकानों पर बंट रहा पकौड़ी और नमकीन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

परिषदीय स्कूलों के किताब के पन्नों में दुकानों पर बंट रहा पकौड़ी और नमकीन

विश्वपति वर्मा_

सब पढ़े सब बढ़े का नारा देकर भले ही सरकार यह दिखाना चाहती है कि देश के नागरिकों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था किया जा रहा ,लेकिन सरकारी प्रणाली की निरंकुशता की वजह से एक तरफ जंहा सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है वंही जनता के धन का दुरुपयोग भी जबरदस्त तरीके से हो रहा है।

परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क वितरित होने वाले पुस्तक को भानपुर तहसील क्षेत्र के दुकानों पर नमकीन पकौड़ी और जिलेबी देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ,कई दुकानों के साथ कबाड़ी के दुकान पर परिषदीय विद्यालयों की किताबों को देखा जा सकता है।

सवाल यह है कि भारी मात्रा में ये किताब दुकानों पर कैसे पंहुच रहा है ।

इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी जेपी जायसवाल से बात हुई तो कहा कि हमारी किताबें स्कूल में हैं ,यदि दुकान पर किताब है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नही है।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages