विश्वपति वर्मा_
सल्टौआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमरौली शुमाली में लगे ओवरहेड टैंक से जंहा साफ पानी उपलब्ध होने की मंशा पर पानी फिर गया है वंही भारी मात्रा में जल की बर्बादी भी हो रहा है।
अमरौली शुमाली के 12 गांव के 51 टोले एवं दर्जनों सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2013-14 में ग्राम पंचायत के अमरौली खास में 1 करोड़ 59 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया लेकिन एक बड़ी धनराशि खर्च करने के बाद का नतीजा यह है कि आज तक पंचायत के 12 पुरवे तक पानी नही पंहुच पाया ।
पानी टंकी से निकली मुख्य पाइप लाइन से टी फिटिंग के जरिये ग्राम पंचायत के सभी पुरवे पर पानी पंहुचाना था लेकिन घटिया निर्माण की वजह से टी फिटिंग वाली सभी लाइने ध्वस्त हो चुकी हैं जिसके वजह बरहपुर एवं चिरैयाडाड गांव में आज तक पानी नही पंहुच पाया ।
इसके अलावां पाइपें फट जाने की वजह से एक तरफ जंहा रामनगर एवं करीमनगर गांव में जल जमाव हो रहा है वंही आगे जा रही पानी के साथ गंदगी का ढेर भी जा रहा है जानकारी के अभाव में लोग दूषित पानी पी भी रहे हैं।