ये समाज कंहा जा रहा है?कौन किसका फिक्र कर रहा है?कौन गरीब है?कौन असहाय है यह सब प्रश्न किससे किया जाए कुछ बात समझ मे नही आ रही है।
इंदौर शहर में एक व्यक्ति दो बच्चों को लेकर फुटपाथ पर डलिया बेंचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा था ,साथ ही बच्चों के खेलने वाली साइकिल भी बिक्री के लिए रखा था ।लेकिन शायद किसी एक भी व्यक्ति ने डलिया और खिलौने नही खरीदे ।और एक बेटी और बेटे के साथ यह व्यक्ति सड़क के किनारे ही दीवाली की रात बिता दिया।
विचलित कर देने वाली इस तस्वीर को देखकर मन ही मन जिम्मेदार लोगों पर भड़ास निकल जाता है।कि आखिर समाज कल्याण की सारी व्यवस्थाएँ कहाँ पर है।
वायरल तस्वीर