लखनऊ- साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी का हुआ स्वागत..
मुख्यमंत्री योगी ने शाल भेंट कर साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी का किया सीएम आवास 5 कालिदास में स्वागत।
फर्स्ट लेडी के स्वागत में मुख्यमंत्री आवास में रात्रि भोज रखा गया जिसमें मुख्यमंत्री योगी, दोनों डिप्टी सीएम महेंद्र नाथ पांडेय, सुनील बंसल, सरकार के मन्त्री और साउथ कोरिया से आया डेलीगेशन भी मौजूद था..
राज्यपाल रामनाईक भी रहे इस दौरान सीएम आवास में मौजूद..
साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी कल अयोध्या दीपोत्सव में मौजूद रहेंगी...