राधेश्याम चौधरी _
सल्टौआ। संविधान दिवस पर रैली का आयोजन करके लोगों को भारतीय संविधान निर्माताओं को याद किया गया। इस अवसर पर सोमवार को अपरान्ह 1 बजे से विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्रामसभा अमरौली शुमाली स्थित रामनगर चौराहा से सल्टौआ ब्लाक मुख्यालय होते हुए बरगदवा, पचमोहनी, पक्का कुआॅं, सोनहा, पड़री, द्वारिका चक चैराहा, लेदवा, सेखुइया, भिरिया तक रैली का आयोजन कर लोगो को 26 नवम्बर के ऐतिहासिक तिथि को याद किया गया।
इस मौके पर ब्लाक मुख्यालय सल्टौआ एवं डा0 अम्बेडकर बौद्ध विकार सोनहा में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगो को भारतीय संविधान के महत्व की जानकारी दी गई। इस मौके पर नुक्कड़ सभा में रामनयन पटेल ने बताया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में लिखकर तैयार किया गया और 26 नवम्बर 1949 को इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया। जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। सरदार पटेल लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रबन्धक नगेन्द्र पटेल ने बताया कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर, सरदार बल्लभभाई पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू सविधान निर्माता समिति के प्रमुख सदस्य थे। डा0 भीमराव अम्बेडकर को संविधान निर्माता समिति का अध्यक्ष चुना गया। राकेश पटेल ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125 वें जयंती वर्ष के रूप् में 26 नवम्बर 2015 को संविधान दिवस मनाया गया। रैली में नायब चौधरी, रमेश चन्द्र वर्मा ,रामसेवक गौतम, राधेश्याम यादव, जमुना यादव, संजय चौधरी, प्रधान, विकास यादव , अखिलेन्द्र श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार यादव, डा0 मुनिराम यादव, विजय कुमार चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, राम चन्द्र यादव ,कृष्णचन्द्र, सीताराम, शिवपूजन, रामजन्म वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सल्टौआ। संविधान दिवस पर रैली का आयोजन करके लोगों को भारतीय संविधान निर्माताओं को याद किया गया। इस अवसर पर सोमवार को अपरान्ह 1 बजे से विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्रामसभा अमरौली शुमाली स्थित रामनगर चौराहा से सल्टौआ ब्लाक मुख्यालय होते हुए बरगदवा, पचमोहनी, पक्का कुआॅं, सोनहा, पड़री, द्वारिका चक चैराहा, लेदवा, सेखुइया, भिरिया तक रैली का आयोजन कर लोगो को 26 नवम्बर के ऐतिहासिक तिथि को याद किया गया।
इस मौके पर ब्लाक मुख्यालय सल्टौआ एवं डा0 अम्बेडकर बौद्ध विकार सोनहा में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगो को भारतीय संविधान के महत्व की जानकारी दी गई। इस मौके पर नुक्कड़ सभा में रामनयन पटेल ने बताया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में लिखकर तैयार किया गया और 26 नवम्बर 1949 को इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया। जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। सरदार पटेल लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रबन्धक नगेन्द्र पटेल ने बताया कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर, सरदार बल्लभभाई पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू सविधान निर्माता समिति के प्रमुख सदस्य थे। डा0 भीमराव अम्बेडकर को संविधान निर्माता समिति का अध्यक्ष चुना गया। राकेश पटेल ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125 वें जयंती वर्ष के रूप् में 26 नवम्बर 2015 को संविधान दिवस मनाया गया। रैली में नायब चौधरी, रमेश चन्द्र वर्मा ,रामसेवक गौतम, राधेश्याम यादव, जमुना यादव, संजय चौधरी, प्रधान, विकास यादव , अखिलेन्द्र श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार यादव, डा0 मुनिराम यादव, विजय कुमार चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, राम चन्द्र यादव ,कृष्णचन्द्र, सीताराम, शिवपूजन, रामजन्म वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।