बस्ती-एक तरफ किसानों की आय दोगुना करने की बात हो रही है दूसरी तरफ किसानों का जेब काटने के लिए जगह जगह लोग बैठे हुए हैं ।
इस समय गेंहू की बुवाई के बाद अब उसे खाद की जरूरत है इसके लिए किसान को खाद दुकान से खरीद कर लाना है ।
लेकिन यंहा सबसे बड़ी विडंबना यह है कि खाद के बोरी पर एक निर्धारित दाम लिखा होने के बाद 70 रुपया प्रति बोरी अतरिक्त दाम लिया जा रहा है।
भानपुर तहसील के अंतर्गत बस्थनवा निवासी जयपाल ने हमे बताया कि गेंहू के फसल डालने के लिए जब हम खाद की खरीदारी करने गए तब हमसे 330 रुपया लिया गया जबकि खरीदे गए बोरी पर आल स्टेट 266 रुपया बिक्री रेट लिखा हुआ है।
इस तरहं से किसानों की आय दोगुना करने की योजना तैयार की जा रही है।