भवन बना तो जरूर मगर इस्तेमाल में नहीं लाया गया - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

भवन बना तो जरूर मगर इस्तेमाल में नहीं लाया गया


बस्ती: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डेढ़ दशक पूर्व बस्ती बांसी रोड पर मड़वानगर मोहल्ले में आलीशान भवन का निर्माण सरकार ने कराया था। भवन बना तो जरूर मगर इस्तेमाल में नहीं लाया गया। यूपी टूरिज्म के इस भवन को वर्तमान समय में लोग शौच के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। बड़ेवन चौराहे से सटे बस्ती बांसी रोड और हाइवे के ठीक बीचोबीच स्थित बदहाल पर्यटन भवन पर आते जाते हर किसी की नजर पड़ती है। इस भवन का निर्माण कराने के पीछे सरकार की योजना थी कि इससे बस्ती में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोग यहां आकर ठहरेंगे और बस्ती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। सरकार की यह सोच धरी की धरी रह गई। आकर्षक भवन बनकर तैयार तो हुआ, मगर इसका प्रयोग नहीं हो पाया। नतीजतन समय के साथ ही यह बदहाल होता गया। भवन का मुख्य फाटक छोड़ दरवाजे गायब हो चुके हैं। खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। भवन में लगे दरवाजों का पता नहीं है। आसपास के लोग कमरों में शौच करते हैं। सभी कमरों में गंदगी इतनी भरी है कि इसके पास पहुंचते ही नाक पर रुमाल रखनी पड़ती है। ऊपर के फ्लोर पर भी गंदगी भरी पड़ी है। सीढ़ी की रे¨लग भी टूट गई है। रसोईघर का फाटक गायब हो चुका है। दीवारों के प्लास्टर उखड़ने लगे हैं। पर्यटन भवन के सामने भारी मात्रा में झाड़ झंखाड़ उग आए हैं।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages