एनडीए सरकार ने कभी भी सामाजिक न्याय के लिए काम नहीं किया -उपेंद्र कुशवाहा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 10 दिसंबर 2018

एनडीए सरकार ने कभी भी सामाजिक न्याय के लिए काम नहीं किया -उपेंद्र कुशवाहा


विश्वपति वर्मा_श्रोत एनडीटीवी
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा  (Upendra Kushwaha) ने एनडीए (NDA) से अलग होने के बाद कहा कि केंद्र सरकार छुप-छुपकर आरएसएस का एजेंडा चला रही थी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी को बर्बाद करने में तुले थे. कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सामाजिक न्याय के मामले में नाकाम रही. हमने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए काम किया, लेकिन सरकार ने कभी भी सामाजिक न्याय के लिए काम नहीं किया. सरकार ने आरएसएस एजेंडा लागू करने का प्रयास किया और छुप-छुपकर इसे लागू किया. मेरा एनडीए में कटू अनुभव रहा है. 

नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है, राज्य में कानून व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था सब खस्ता हालात में है. राज्य सरकार हर जगह फिसड्डी साबित हुई है. नीतीश कुमार का एजेंडा था कि मेरी पार्टी को जितना जल्दी हो सके, उसे खत्म किया जाए. हद तो तब हो गई जब पिछले चुनाव में हमें तीन सीटें मिली थी, लेकिन इस बार उससे भी कम देने का प्रयास किया गया. हमने कहा कि जितनी पिछली बार दी थी, उतनी सीटें दे दी दीजिए. लेकिन हमारी बातें नहीं मानी गई. इसके बाद अगर हम कम सीटों पर लड़ते तो हमारी ताकत और कम हो जाती. सामाजिक न्याय की लड़ाई कमजोर हो जाती तो हमने स्वीकार करने से मना कर दिया.

साथ ही उन्होंने कहा, '2014 के लोकसभा चुनाव के बाद जो विधानसभा उपचुनाव हुए थे उसमें मेरी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई. फिर विधानसभा चुनाव आए तो सीटों की घोषणा के बाद एनडीए के अन्य छोटे घटक दलों की सीटें घोषणा के बाद बढ़ा दी गई. लेकिन हमें उस वक्त भी न्याय नहीं मिला. चुनाव में आरएसएस प्रमुख का जो बयान आया, उससे पूरा चुनाव डूब गया. बिहार के लोग सामाजिक न्याय के खिलाफ कोई बात नहीं सुन सकते, इसलिए चुनाव के नतीजे ऐसे रहे.'

कुशवाहा ने कहा, 'हमने बिहार में जो शिक्षा को लेकर एजेंडा चला रखा था और सरकार के सामने 25 सूत्रीय जो मांगे रखी थी, अगर नीतीश कुमार उन्हें मान लेते और सार्वजनिक रूप से कह देते कि वे इस दिशा में काम करेंगे तो हमे एनडीए से बाहर नहीं जाते. लेकिन इनकी ओर ध्यान नहीं दिया गया. अंत में जो रवैया दिखा, वह मेरी पार्टी को कमजोर करने का रवैया था.'

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages