विश्वपति वर्मा_
आगरा में 4 दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा आग के हवाले की गई 15 वर्षीय एक लड़की संजिली को श्रद्धांजलि दी गई ।
सरदार सेना के जिला महासचिव प्रभाकर दीप्ति वर्मा के नेतृत्व में आज शाम 6 बजे संजिली को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अमरौली शुमाली के रामनगर चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया उसके बाद अंजिली के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर प्रभाकर वर्मा ने कहा कि एक गरीब दलित लड़की को ज्वलनशील पदार्थ छोड़ कर जिंदा जला दिया गया लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक उसे न्याय दिलाने के लिए किसी प्रकार का बयान जारी नही किया गया ,उन्होंने पूर्व में हुए कई घटनाओं को याद दिलाते हुए बताया कि जो राजनैतिक एवं पावँरफुल लोग हैं उनके सबंध में यदि कोई घटना होती है तो सरकार झुक जाती है ,सरकार स्वयं उस परिवार के पास पंहुचती है साथ ही साथ मुआवजा एवं संबल देने का काम करती है लेकिन एक जूता कारीगर की बेटी को जिंदा जला दिया गया लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार द्वारा गरीब लड़की के परिवार को किसी प्रकार का संबल नही दिया गया।
श्री वर्मा ने कहा कि हम लोग प्रदेश सरकार को सोमवार को चिट्ठी के माध्यम से मांग करेंगे कि संजिली के परिवार को 1 करोड़ रुपया मुआवजा राशि एवं उसकी बड़ी बहन को नौकरी दिया जाए ,क्योंकि जिस असहनीय दर्द को निर्दोष अंजिली ने झेला है वह देख और सुनकर के सहन करने लायक नही है।
इस मौके पर प्रदीप चंद्र वर्मा ,अभिषेक वर्मा, जमुना यादव,बलिराम ,उमाकांत सोनी ,अनिल विश्वकर्मा, राजेश यादव ,रामकुमार सोनी, रामपाल चौधरी ,सुरेश वर्मा,संजय चौधरी ,मुकेश मोदनवाल, सहदेव विश्वकर्मा,महेंद्र चौधरी, सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।