सरकार ने शुक्रवार को संकेत दिया है कि दो हजार रुपये के नोटों की छपाई को अभी रोक दिया गया है, क्योंकि चलन में यह नोट पर्याप्त मात्रा में है।
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि अनुमानित जरूरत के हिसाब से नोटों की छपाई की योजना बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि सिस्टम में 2,000 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में हैं। मूल्य के आधार पर इस समय जितने नोट चलन में मौजूद हैं, उनमें 35 प्रतिशत नोट 2,000 रुपये के ही हैं। गर्ग ने कहा कि हाल-फिलहाल में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।
बता दें कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये का नोट पेश किया गया था