आवश्यकता है निडर और साहसी लोगों की ,देख लो हो सकता है आपके भी काम का हो - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

आवश्यकता है निडर और साहसी लोगों की ,देख लो हो सकता है आपके भी काम का हो

बस्ती ,गोरखपुर ,सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर ,अम्बेडकर नगर ,जौनपुर ,मिर्जापुर,प्रयागराज व बाराबंकी में जिला स्तरीय संवाददाता की आवश्यकता है ।

1-उम्मीदवार तहकीकात समाचार और विज़न स्वराज के लिए काम करेंगे

2-उनका मुख्य कार्य ग्राउंड जीरो से सूचनाओं का आदान प्रदान करना है

3-हिंदी भाषा मे लिखने और बोलने की पकड़ होनी चाहिए

4 -भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए, यदि जानकारी न हो तो अध्ययन कर लें

5-संवाददाता बनाये जाने पर उन्हें गांव से जुड़ना होगा।

6- संवाददाता को लिखने का कम लेकिन पढ़ने का शौक ज्यादा होना चाहिए

7-संवाददाता -निडर एवं साहसी होना चाहिए

हम भारत के गांवों में काम कर रहे हैं ,हमारा उद्देश्य समाज की दबी कुचली आवाज को बुलंद करना है। ब्रेकिंग न्यूज़, ब्लॉग पोस्ट, डाक्यूमेंट्री ,लाइव कवरेज एवं प्रसारण सेवाएं उपलब्ध होगी।

हां एक बात और हम डिग्री को महत्व नही देते हैं ,आप पढ़ लिखकर ज्ञान रखते हैं या बिना पढ़े ।बस जरूरत यह है कि आपको हर विषय के बारे में जानने की रुचि होनी चाहिए ।

हां एक बात और ...हम आपके लिखे हुए आर्टिकल पर नगद भुगतान भी करते हैं जो 300 से 500 रुपये तक होगी ।



विश्वपति वर्मा
संपादक-तहकीकात समाचार

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages