विश्वपति वर्मा_
अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने आज दिन भर हड़ताल रखा जिससे स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई कार्य प्रभावित रहा
बस्ती जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ से जुड़े संविदा कर्मचारियों ने आज दिन में स्वास्थ्य केंद्र भर इकठ्ठा होकर मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉo सचिन कुमार को सौंपा ।
इन मांगों पर सौंपा ज्ञापन
सामान्य कार्य का सामान्य वेतन के साथ वेतन में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाए ,जिसमे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देश को लागू किया जाए।आउटसोर्सिंग पर रोकथाम लगाया जाए ।जनपद में तैनात संविदा कर्मचारियों को राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से समायोजित कर उन्हें कर्मचारी का दर्जा प्रदन करते हुए ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए।
रिक्त पदों का चयन करते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में संविदा कर्मियों का स्थायी समायोजन किया जाए जिससे विभागीय कार्यों एवं आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके ।
इसके अलावां मांग पत्र में कहा गया कि " आशा "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं जिसको ध्यान में देते हुए आशा को न्यूनतम दस हजार रुपये का मानदेय सुनिश्चित किया जाए।
डॉo अजय कुमार, सर्वजीत चौरसिया, मनोज कुमार, राजेश चौहान, शशिप्रभा ,अर्चना, विजय कुमार चौधरी, डॉ oप्रदीप शुक्ला,डॉo दीपिका सचान, डॉ o विकास गौड़, डॉo अनीता गौड़,डॉ o पूनम दूवे, संतोष कुमार, सुनीता, सरिता, सरोज. एस लाल ,गरिमा श्रीवास्त ,ज्योति प्रजापति, कुसुम ,सुधा गौड़ ,ऊषा वर्मा, अनुपम दूवे एवं विजय कुमार हड़ताल में शामिल रहे।
अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने आज दिन भर हड़ताल रखा जिससे स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई कार्य प्रभावित रहा
बस्ती जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ से जुड़े संविदा कर्मचारियों ने आज दिन में स्वास्थ्य केंद्र भर इकठ्ठा होकर मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉo सचिन कुमार को सौंपा ।
इन मांगों पर सौंपा ज्ञापन
सामान्य कार्य का सामान्य वेतन के साथ वेतन में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाए ,जिसमे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देश को लागू किया जाए।आउटसोर्सिंग पर रोकथाम लगाया जाए ।जनपद में तैनात संविदा कर्मचारियों को राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से समायोजित कर उन्हें कर्मचारी का दर्जा प्रदन करते हुए ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए।
रिक्त पदों का चयन करते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में संविदा कर्मियों का स्थायी समायोजन किया जाए जिससे विभागीय कार्यों एवं आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके ।
इसके अलावां मांग पत्र में कहा गया कि " आशा "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं जिसको ध्यान में देते हुए आशा को न्यूनतम दस हजार रुपये का मानदेय सुनिश्चित किया जाए।
डॉo अजय कुमार, सर्वजीत चौरसिया, मनोज कुमार, राजेश चौहान, शशिप्रभा ,अर्चना, विजय कुमार चौधरी, डॉ oप्रदीप शुक्ला,डॉo दीपिका सचान, डॉ o विकास गौड़, डॉo अनीता गौड़,डॉ o पूनम दूवे, संतोष कुमार, सुनीता, सरिता, सरोज. एस लाल ,गरिमा श्रीवास्त ,ज्योति प्रजापति, कुसुम ,सुधा गौड़ ,ऊषा वर्मा, अनुपम दूवे एवं विजय कुमार हड़ताल में शामिल रहे।