अभी देश के युवाओं को पकौड़ा बेंचने की सलाह देने पर हंसी के पात्र बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा देश के विपक्षी दलों द्वारा खत्म भी नही हुई थी वंही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर एक और जानकारी दी है ,उन्होंने कहा कि "बीते 4 साल में 27 लाख नए ऑटो बेचे गए। जिन लोगों ने इन गाड़ियों को खरीदा है क्या वें रोजगार नही पा रहे है। वे सिर्फ खड़ी करने के लिए तो गाड़ी नहीं लिए हैं?
प्रधानमंत्री का बार बार इस तरहं के बयान देकर बेरोजगारी को न के बराबर मानने वाली बात खुद प्रधानमंत्री के ऊपर शोभा नही देता ,क्योंकि एक प्रधान मंत्री को अपने देश मे डॉक्टर, इंजीनियर,प्रोफेसर, वैज्ञानिक आदि को पैदा करने की जरूरत होनी चाहिए और फिर उसकी चर्चा होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री का बार बार इस तरहं के बयान देकर बेरोजगारी को न के बराबर मानने वाली बात खुद प्रधानमंत्री के ऊपर शोभा नही देता ,क्योंकि एक प्रधान मंत्री को अपने देश मे डॉक्टर, इंजीनियर,प्रोफेसर, वैज्ञानिक आदि को पैदा करने की जरूरत होनी चाहिए और फिर उसकी चर्चा होनी चाहिए।