बस्तीः वेब मीडिया एसोसिएशन(डब्लूएमए) की ओर से प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन 16 फरवरी को दिन में 1.00 बजे स्थानीय प्रशासन को देने का कार्यक्रम था लेकिन पुलवामा में हुये आतंकी हमले की निंदा करते हुये, सर्वसम्मति से कार्यक्रम रद कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम बुधवार 20 फरवरी को दिन में 1.00 बजे होगा।
यह जानकारी देते हुये संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने न्यूज़ पोर्टलों और समाचार एजेंसियों के संचालकों से कार्यक्रम में समय से पहुंचकर इस क्रांतिकारी सफर का हिस्सा बनने की अपील किया है। पुलवामा की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुये उन्होने कहा कि पाकिस्तान ने इस बार भारत की आत्मा को चोट पहुंचाई है। छिटपुट घटनायें इससे पहले भी होती रही हैं, हमारा देश पाकिस्तान का आचरण और उसके इरादे जानता है फिर भी अभी तक उसे आतंकवादी राष्ट्र न घोषित किया जाना तथा उससे हर प्रकार के रिश्ते बनाये रखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलवामा में मारे गये शहीदों के प्रति डब्लूएमए गहरी संवेदना व्यक्त करता है।