मल्टीमीडिया डेस्क_
काइली जेनर दुनिया की सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं. फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट में इस बात की जानकारी दी है. 21 वर्षीया रियलिटी टीवी स्टार और मेक-अप की दुनिया की क्वीन काइली जेनर ने काइली कॉस्मेटिक्स की स्थापना की थी, और तीन साल पुराने ब्यूटी बिजनेस ने पिछले साल 36 करोड़ डॉलर की सेल की है. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ काइली जेनर के बहुत बड़े फैन हैं. इस तरह काइली जेनर कम उम्र में ही अपने दम कर इस करिश्मे को कर दिखाया है. दिलचस्प यह है कि काइली जेनर ने इस मामले में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि मार्क 23 साल की उम्र में सबसे कम उम्र में अरबपति बनने का खिताब हासिल कर पाए थे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये खबर और भी खास हो जाती है.।