बीजेपी ने किया यूपी के 61 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, बस्ती से हरीश को फिर मौका - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 26 मार्च 2019

बीजेपी ने किया यूपी के 61 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, बस्ती से हरीश को फिर मौका

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है बीजेपी की इस लिस्ट में  बस्ती से हरीश द्विवेदी तो मंडल के डुमरियागंज लोकसभा सीट से पुनः जगदम्बिका पाल को प्रत्याशी बनाया गया है।

लिस्ट में मनोज सिन्हा, मेनका गांधी,वरुण गांधी  वीरेंद्र सिंह ,रीता बहुगुणा जोशी सहित 39 लोगों का नाम शामिल है।

 बीजेपी की इस लिस्ट  में उत्तर प्रदेश  और पश्चिम बंगाल  के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. इस बार मेनका गांधी की सीट को बदलकर सुल्तानपुर से तो वहीं उनके बेटे वरुण गांधी  को पीलीभीत से टिकट दिया गया है.

रीता बहुगुणा जोशी को इलाहाबाद से मैदान में उतारा गया है. जबकि मनोज सिन्हा गाजीपुर से ही चुनाव लड़ रहे हैं. आज ही बीजेपी में शामिल हुईं जया प्रदा को रामपुर से आजम खां के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की जगह कानपुर से सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है. सत्यदेव पचौरी यूपी सरकार में मंत्री हैं. बता दें कि अब तक बीजेपी ने यूपी की 61 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अभी 17 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाक़ी है. वहीं, 2 सीटें अपना दल के कोटे में है. बीजेपी ने यूपी में अब तक 15 सांसदों के टिकट काटे हैं. 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages