अपना दल की बैठक रविवार को हलुआ स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में हुई।बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चकबंदी लेखपाल पद हेतु त्रुटि पूर्ण विज्ञापन पर रोक लगाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार द्वारा चकबंदी लेखपाल पद हेतु विज्ञापन निकाला गया था,जिसमें पिछड़े वर्ग के लिए कोई पद ना होने से नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं में गहरी निराशा थी,प्रकरण को जब अपना दल की नेता व केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरकार को युवाओं की चिंता से अवगत कराया तो सरकार ने गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए विज्ञापन पर तत्काल रोक लगाते हुए भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने का निर्णय लिया है, बात रोस्टर प्रणाली की हो या पिछड़ा वर्ग आयोग संवैधानिक दर्जा दिलाने की हो या फिर SC/ST एक्ट की हो जब भी हमारी नेता ने पिछड़ो-दलितों की चिंता को सरकार के सामने रखा, सरकार ने गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए उस पर ऐतिहासिक निर्णय लिया है, इस कार्य से एनडीए सरकार की विश्वसनियता सर्व समाज में बढ़ी है तथा "सबका साथ सबका विकास का नारा" चरितार्थ हुआ है।
बैठक का संचालन अरविंद कुमार सोनकर ने किया।
इस अवसर पर राजमणि पटेल, मस्त राम पटेल, सुभाष चंद चौधरी, केशव प्रसाद वर्मा, राधे श्याम शर्मा, श्यामसुंदर बौद्ध, राम जी वर्मा संजय संजय चौधरी राम सरन वर्मा,मनसा राम,राहुल, श्याम सुंदर यादव, प्रमोद पाल, अकबाल, राम सरन निषाद आदि मौजूद रहे।