बस्ती-सोनहा थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 19 मार्च 2019

बस्ती-सोनहा थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च

विश्वपति वर्मा(सौरभ)–

लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार के मद्देनजर  पुलिस और सुरक्षा बल के जवान जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल कर अपने शक्ति का प्रदर्शन कर अराजकतत्वों को सजग रहने का संदेश दे रहे हैं साथ ही क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा भी सुनिश्चित करा रहे हैं।

इसी क्रम में क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए आज  सोनहा पुलिस और शस्त्र सीमा बल(SSB) के जवानों ने  क्षेत्राधिकारी के अगुवाई में थाना क्षेत्र के सोनहा ,भानपुर,
नरखोरिया ,असनहरा,रामपुर मुड़री,भिरियाँ, रामनगर ,सल्टौआ, रेंगी सहित कई दर्जन स्थानों पर पंहुच कर आम जनमानस एवं प्रबुद्ध वर्ग से सीधा संवाद किया ।

अमरौली शुमाली के रामनगर चौराहे पर पंहुच कर सीओ रुधौली शिवप्रताप सिंह ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस 24 घण्टे नागरिकों के लिए मुस्तैद है होली और चुनावी माहौल में किसी व्यक्ति द्वारा अराजकता न फैलाई जाए क्योंकि हमारी पुलिस बल हर जगह सक्रिय है जंहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।

प्रभारी निरीक्षक सोनहा शिवाकांत मिश्रा ने स्थानीय लोगों से कहा कि किसी भी मौके पर किसी तरहं का उन्माद न फैल पाए इस लिए लोग चौराहे पर राजनीतिक एवं धार्मिक गुटबाजी न करें तथा लोग रात्रि होने से पहले अपने घर पंहुच जाएं ताकि किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न घटे ,प्रभारी निरीक्षक ने लोगों में विजिटिंग कार्ड भी बांटे और कहा कि इसमे मोबाइल एवं व्हाट्सएप नम्बर दर्ज है यदि किसी प्रकार की कोई भी जरूरत पुलिस की लगे तो वें तुरंत संपर्क करें।फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक ,हेड कांस्टेबल , कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल सहित पुलिस के 60 जवान एवं SSB के 20 जवान शामिल थे।

इस मौके ग्राम प्रधान विजय प्रकाश वर्मा, ज्योति प्रकाश वर्मा,राजेश यादव ,राजमंगल वर्मा, राकेश पटेल, रमाकांत, रामकेवल यादव ,राज प्रकाश वर्मा ,सोनू वर्मा,महेन्द्र, संजय चौधरी, हरिराम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages