24 अप्रैल, 2019, संतफिडेलिस इंटर कालेज, लखनऊ का स्थापना दिवस (पाट्रनस डे) मनाया गया।
इस अवसर पर कालेज में कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित भी किये गये, और छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज परिसर में कमेटी के सदस्यों सहित अध्यापक, अध्यापिकायें एवं लगभग चार हजार छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।