45 साल का हुआ मोबाइल फोन ,पढ़ें कौन हैं मोबाइल फोन के जनक - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

45 साल का हुआ मोबाइल फोन ,पढ़ें कौन हैं मोबाइल फोन के जनक

आज मोबाइल या कहें स्मार्टफोन मनुष्य के जीवन का एक उपयोगी हिस्सा बन गया है, आज मोबाइल फोन के बिना  कोई नहीं रह सकता है ।जिस मोबाइल फोन को आप और हम दिन-रात सीने से लगाए रहते हैं, उससे आज ही के  दिन पहली कॉल की गई थी. 45 साल पहले मोटोरोला के कर्मचारी मार्टिन कूपर ने पहली कॉल की थी. मोबाइल के इतिहास में आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है. जानिए इससे जुड़ी खास बातें... 
         मार्टिन कूपर
1. आज भले ही हल्के और स्लिम फोन आ गये हैं लेकिन जिस मोबाइल से पहली कॉल की गई थी उसका वजन 1.1 किलोग्राम था. साथ ही यह मोबाइल 13 सेमी मोटा और 4.45 सेमी चौड़ा था. जिसकी तुलना ईंट से की जाती थी।
2. जहां आज के मोबाइल चार्ज होने पर 15 से 20 मिनट का समय लेता है और 1 से 2 दिन तक चल जाता है, वहीं दुनिया के पहले मोबाइल को 10 घंटे चार्ज करने के बाद के बाद भी वह सिर्फ 20 मिनट तक ही चल पाता था.
3. इसकी बैट्री का वजन आज की तुलना में चार से पांच गुना ज्यादा था.
4. मोटोरोला के कर्मचारी मार्टिन कपूर ने पहली कॉल न्यूयॉर्क से न्यू जर्सी की गई थी.
5. मार्टिन कपूर को मोबाइल फोन का पितामाह माना जाता है. 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages