सोनहा पड़ाव से गुजरने वाली हाई वोल्टेज लाइन के पास में लगे लोहे के एक अतरिक्त खम्भे में बिजली के तार के बार बार छूने की वजह से खतरे की स्थिति बनी हुई है ,बाजार में बबलू पान भण्डार की दुकान के बगल में लगे सीमेंट के पोल से 11 हजार वोल्टेज लाइन गुजर रहा है वंही तुरन्त बगल में लोहे का पोल होने की वजह से तेज हवाओं के साथ तार बार -बार उसमे छूकर हट जाता है । इस वक्त हवाओं का मौसम है इस लिए जिम्मेदार लोगों को मामले की गंभीरता को देखकर त्वरित लोहे के पोल से हाई वोल्टेज लाइन को दूर करने की जरूरत है, क्योंकि आस पास लोग रहते हैं एवं साइकिल चालक भी कभी कभी साइकिल को पोल के सहारे खड़ा कर देते हैं।
सोनहा पड़ाव से गुजरने वाली हाई वोल्टेज लाइन के पास में लगे लोहे के एक अतरिक्त खम्भे में बिजली के तार के बार बार छूने की वजह से खतरे की स्थिति बनी हुई है ,बाजार में बबलू पान भण्डार की दुकान के बगल में लगे सीमेंट के पोल से 11 हजार वोल्टेज लाइन गुजर रहा है वंही तुरन्त बगल में लोहे का पोल होने की वजह से तेज हवाओं के साथ तार बार -बार उसमे छूकर हट जाता है । इस वक्त हवाओं का मौसम है इस लिए जिम्मेदार लोगों को मामले की गंभीरता को देखकर त्वरित लोहे के पोल से हाई वोल्टेज लाइन को दूर करने की जरूरत है, क्योंकि आस पास लोग रहते हैं एवं साइकिल चालक भी कभी कभी साइकिल को पोल के सहारे खड़ा कर देते हैं।