सोनहा_हाई वोल्टेज बिजली के तार से खतरे की आशंका - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

सोनहा_हाई वोल्टेज बिजली के तार से खतरे की आशंका


सोनहा पड़ाव से गुजरने वाली हाई वोल्टेज लाइन के पास  में लगे लोहे के एक अतरिक्त खम्भे में बिजली के तार के बार बार छूने की वजह से खतरे की स्थिति बनी हुई है ,बाजार में बबलू पान भण्डार की दुकान के बगल में लगे सीमेंट के पोल से 11 हजार वोल्टेज लाइन गुजर रहा है वंही तुरन्त बगल में लोहे का पोल होने की वजह से तेज हवाओं के साथ तार बार -बार  उसमे छूकर हट जाता है । इस वक्त हवाओं का मौसम है इस लिए जिम्मेदार लोगों को मामले की गंभीरता को देखकर त्वरित लोहे के पोल से हाई वोल्टेज लाइन को दूर करने की जरूरत है, क्योंकि आस पास लोग रहते हैं एवं साइकिल चालक भी कभी कभी साइकिल को पोल के सहारे खड़ा कर देते हैं।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages