लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को देश भर के 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 95 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है।
चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 5.40 बजे तक मतदान औसतन 61.12 प्रतिशत रहा.आयोग के मुताबिक, असम में 73.32, बिहार में 58.14, छत्तीसगढ़ में 68.70, जम्मू कश्मीर में 43.37, कर्नाटक में 61.80, महाराष्ट्र में 55.37, मणिपुर में 74.69, ओडिशा में 57.41, पुडुचेरी में 72.40स तमिलनाडु में 61.52, उत्तर प्रदेश में 58.12 और पश्चिम बंगाल में 75.27 प्रतिशत मतदान हुए।
इस दौरान ईवीएम मशीन और वीवीपैट में गड़बड़ी के चलते ओडिशा के चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराए जाने का चुनाव आयोग ने आदेश दिया है.
चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 5.40 बजे तक मतदान औसतन 61.12 प्रतिशत रहा.आयोग के मुताबिक, असम में 73.32, बिहार में 58.14, छत्तीसगढ़ में 68.70, जम्मू कश्मीर में 43.37, कर्नाटक में 61.80, महाराष्ट्र में 55.37, मणिपुर में 74.69, ओडिशा में 57.41, पुडुचेरी में 72.40स तमिलनाडु में 61.52, उत्तर प्रदेश में 58.12 और पश्चिम बंगाल में 75.27 प्रतिशत मतदान हुए।
इस दौरान ईवीएम मशीन और वीवीपैट में गड़बड़ी के चलते ओडिशा के चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराए जाने का चुनाव आयोग ने आदेश दिया है.