वैसे जनपद भर के अलग अलग क्षेत्रों में सैकड़ों योजनाओं का बुरा हाल है लेकिन जब जिला मुख्यालय की हालात में सुधार न हो तब जिम्मेदार जनों के नियति पर सवाल खड़ा होता है ।
ये तस्वीर बस्ती जनपद के बड़ेबन चौराहे के निकट बने पर्यटन भवन की है जो लगभग 15 वर्ष पूर्व बनवाया गया था इस भवन का उद्देश्य था कि जिले के बाहर से आने वाले पर्यटक जिले भर के पर्यटन स्थानों का भ्रमण करेंगे और इस भवन में आकर रुकेंगे लेकिन भवन निर्माण के बाद से आज तक यंहा रास्ते का बंदोबस्त तक नही किया गया है वंही दूसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन के इस अभियान में यंहा चारो तरफ गंदगियों का अंबार लगा हुआ है।
नेशनल हाईवे से सटे इस भवन में करोड़ो रुपया खर्च किया गया है लेकिन आज की स्थिति यह है कि यह भवन शौचालय के रूप में प्रयोग हो रहा है।अब देखना यह होगा कि इतने बड़े भवन की स्थिति में कुछ सुधार आता है या फिर जिला प्रशासन इस आवाज को दरकिनार कर देगा
ये तस्वीर बस्ती जनपद के बड़ेबन चौराहे के निकट बने पर्यटन भवन की है जो लगभग 15 वर्ष पूर्व बनवाया गया था इस भवन का उद्देश्य था कि जिले के बाहर से आने वाले पर्यटक जिले भर के पर्यटन स्थानों का भ्रमण करेंगे और इस भवन में आकर रुकेंगे लेकिन भवन निर्माण के बाद से आज तक यंहा रास्ते का बंदोबस्त तक नही किया गया है वंही दूसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन के इस अभियान में यंहा चारो तरफ गंदगियों का अंबार लगा हुआ है।
नेशनल हाईवे से सटे इस भवन में करोड़ो रुपया खर्च किया गया है लेकिन आज की स्थिति यह है कि यह भवन शौचालय के रूप में प्रयोग हो रहा है।अब देखना यह होगा कि इतने बड़े भवन की स्थिति में कुछ सुधार आता है या फिर जिला प्रशासन इस आवाज को दरकिनार कर देगा