सेना से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के वाराणसी लोकसभा से चुनावी मैदान में आने से वाराणसी ने एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है।
वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अब सपा-बसपा गठबंधन की ओर से बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।समाजवादी पार्टी की टिकट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने अपनी जीत की दावेदारी पेश की है. सपा के ऐलान के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए तेजबहादुर यादव ने कहा कि अब लोगों को पहचानना होगा कि देश का असली चौकीदार कौन है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेजबहादुर यादव ने कहा, "हमारे मुद्दे जवान, किसान और नौजवानों के लिए नौकरियां हैं. लोगों को पहचानना चाहिए कि देश का असली चौकीदार कौन है. मुझे जीत का भरोसा है." बता दें कि तेज बहादुर यादव ने बीएसएफ (BSF) में रहते हुए खराब खाने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।