गठबंधन से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद तेज बहादुर ने कहा जनता तय करेगी देश का असली चौकीदार कौन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

गठबंधन से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद तेज बहादुर ने कहा जनता तय करेगी देश का असली चौकीदार कौन

सेना से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के वाराणसी लोकसभा से चुनावी मैदान में आने से वाराणसी ने एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है।

 वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अब सपा-बसपा गठबंधन की ओर से बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।समाजवादी पार्टी की टिकट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने अपनी जीत की दावेदारी पेश की है. सपा के ऐलान के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए तेजबहादुर यादव ने कहा कि अब लोगों को पहचानना होगा कि देश का असली चौकीदार कौन है। 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेजबहादुर यादव ने कहा, "हमारे मुद्दे जवान, किसान और नौजवानों के लिए नौकरियां हैं. लोगों को पहचानना चाहिए कि देश का असली चौकीदार कौन है. मुझे जीत का भरोसा है." बता दें कि तेज बहादुर यादव ने बीएसएफ (BSF) में रहते हुए खराब खाने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages