लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया है. नक्सलियों द्वारा CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में कई जवान आए हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से वहां से निकाला जा रहा है. सभी घायल जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
बता दें कि एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया था. हमले में बीजेपी एमएलए भीमा मंडावी समेत 5 की मौत हो गई थी. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी के पास कुआकुंडा में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली दोनों जगहों पर पहले चरण में ही चुनाव होने हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर
बता दें कि एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया था. हमले में बीजेपी एमएलए भीमा मंडावी समेत 5 की मौत हो गई थी. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी के पास कुआकुंडा में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली दोनों जगहों पर पहले चरण में ही चुनाव होने हैं.