वायदे पढ़कर हंस पड़ेंगे आप
प्रतीकात्मक तस्वीर
लोकसभा चुनाव 2019 में तमाम प्रकार की पार्टियों के साथ कई प्रकार के नेता चुनावी मैदान में आ रहे हैं इसी बीच राजधानी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी की घोषणा पत्र तो सबको हैरान ही कर दिया है उम्मीदवार ने कब्रिस्तान के लिए 25 बीघा मुफ्त जमीन, ईद पर मुस्लिम परिवार को बकरा फ्री, हर औरत को मुफ्त में सोना के साथ शराब का दाम आधा करने का वादा किया गया है।हालांकि, ये वादे कितने पूरे हो पाएंगे, ये तो तब पता चलेगा जब उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांझी विरासत पार्टी के उम्मीदवार ने कुछ ऐसे ही वादे किए हैं। उन्होंने ईद में ‘मुफ्त बकरा, आधे दाम में शराब और औरतों को मुफ्त में सोना’ उपलब्ध करवाने का वादा किया है।