19 मई को फरेनिया स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान से सेंध काटकर चोरी की गई शराब के साथ दो अभियुक्तों को सोनहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है,प्रभारी निरीक्षक सोनहा शिवाकांत मिश्रा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 25 मई को शाम 5:30 बजे सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौराहे पर दो अभियुक्त रमेशचन्द्र उर्फ करिया पुत्र रामप्रताप चौधरी ग्राम हरिहरपुर ,संजय गुप्ता पुत्र जगराम गुप्ता ग्राम सिसवा बरुआर थाना सोनहा को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वें चोरी की गई शराब की बोतलों को ठिकाने लगाने की जुगाड़ में लगे हुए थे ।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के पास से 16 पेटी और एक बोरे में मिलाकर कुल 818 शीशी बंटी बबली का रैपर लगा हुआ देशी शराब बरामद हुआ है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से रमेश चन्द्र उर्फ करिया के खिलाफ वाल्टरगंज एवं सोनहा थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है जिसके चलते वह चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के पास से 16 पेटी और एक बोरे में मिलाकर कुल 818 शीशी बंटी बबली का रैपर लगा हुआ देशी शराब बरामद हुआ है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से रमेश चन्द्र उर्फ करिया के खिलाफ वाल्टरगंज एवं सोनहा थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है जिसके चलते वह चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है।