उमेश कुमार_
रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में आज पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने गठबंधन के पक्ष में वोट मांग कर गठबंधन से बसपा की तरफ से प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को जिताने के लिए अपील की ।
अमरौली शुमाली के रामनगर चौराहे पर पंहुच कर पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बहेरिया, पिपरा जप्ती ,संसारपुर ,बेनियापुर ,चकईजोत, जिनवा, देईपार, बाँसापार, बस्थनवा ,चौरा ,मधुवन ,करीमनगर, कुशहवा सहित दर्जनों गांवों में घूमते हुए गठबंधन के पक्ष में वोट मांगा गया जंहा पर जनता द्वारा सकरात्मक प्रक्रिया मिल रहा है। पूर्व विधायक ने बताया कि जनसम्पर्क का कार्य भिरियाँ ,तेलियाडीह, सेखुई, चौकवां ,बघौडी होते हुए देईपार में खत्म होगा।
इस मौके पर रामचन्द्र यादव, मेवालाल यादव,अनिल कनौजिया, जगराम निषाद, दयाराम, मग्घू, रामसेवक ,रामनिवास चौधरी ,रामधीरज यादव, रामतीर्थ यादव सहित कई दर्जन लोगों ने भी वोट के लिए अपील की।
रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में आज पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने गठबंधन के पक्ष में वोट मांग कर गठबंधन से बसपा की तरफ से प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को जिताने के लिए अपील की ।
अमरौली शुमाली के रामनगर चौराहे पर पंहुच कर पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बहेरिया, पिपरा जप्ती ,संसारपुर ,बेनियापुर ,चकईजोत, जिनवा, देईपार, बाँसापार, बस्थनवा ,चौरा ,मधुवन ,करीमनगर, कुशहवा सहित दर्जनों गांवों में घूमते हुए गठबंधन के पक्ष में वोट मांगा गया जंहा पर जनता द्वारा सकरात्मक प्रक्रिया मिल रहा है। पूर्व विधायक ने बताया कि जनसम्पर्क का कार्य भिरियाँ ,तेलियाडीह, सेखुई, चौकवां ,बघौडी होते हुए देईपार में खत्म होगा।
इस मौके पर रामचन्द्र यादव, मेवालाल यादव,अनिल कनौजिया, जगराम निषाद, दयाराम, मग्घू, रामसेवक ,रामनिवास चौधरी ,रामधीरज यादव, रामतीर्थ यादव सहित कई दर्जन लोगों ने भी वोट के लिए अपील की।