तो क्या सत्ता से बाहर हो रही है एनडीए, इंडिया टुडे ग्रुप का लीक हुआ एक्जिट पोल देखें - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 17 मई 2019

तो क्या सत्ता से बाहर हो रही है एनडीए, इंडिया टुडे ग्रुप का लीक हुआ एक्जिट पोल देखें

लीक हुए एक सनसनीखेज रिपोर्ट के हवाले से माने तो लोकसभा चुनाव में एनडीए को भारी नुकसान हुआ है, वंही यूपीए को बढ़त मिलती दिख रही है ,हालांकि मजे की बात यह है कि दोनों गठबंधन की मुख्य दलें एनडीए और यूपीए सत्ता से काफी दूर हैं वंही गैरएनडीए और गैर यूपीए दल सर्वाधिक 224 सीट हासिल करने में सफल हो रही हैं जबकि एनडीए को 177 तो यूपीए को141 सीट मिल रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक्ज़िट पोल इंडिया टूडे ग्रुप का है. जो एक्जिट पोल 19 मई के आखिरी चरण के मतदान के बाद दिखाए जाने थे, उसके स्क्रीनशाट जाने किन हालात में अभी से लीक हो गए हैं. इससे पूरे देश में हड़कंप है.
इंडिया टुडे ग्रुप के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस एक्जिट पोल को फर्जी करार देकर इसे न फैलाने के लिए चेतावनी दी है. 
 साथ ही लीक हुए एक्जिट पोल की झलक देखें.


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages