गुजरात के पूर्व सीएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा गोधरा की तरहं पुलवामा हमला सोची समझी साजिश - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 2 मई 2019

गुजरात के पूर्व सीएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा गोधरा की तरहं पुलवामा हमला सोची समझी साजिश

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला  ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला बीजेपी की साजिश थी, जैसे गोधरा कांड था. एनसीपी नेता शंकरसिंह वाघेला  ने कहा कि ''पुलवामा आतंकी हमले में आरडीएक्स ले जाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था''. उन्होंने आगे कहा, 'गोधरा कांड भी बीजेपी की साजिश थी'. मीडिया से बात करते हुए  शंकरसिंह वाघेला  ने कहा कि, ''बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है. पिछले 5 सालों में तमाम आतंकवादी हमले हुए''.   


शंकरसिंह वाघेला यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, 'बालाकोट एयरस्ट्राइक बीजेपी की सोची-समझी साजिश थी. बालाकोट हमले में कोई भी नहीं मारा गया था. यहां तक कि कोई अंतरराष्ट्रीय एजेंसी भी यह साबित नहीं कर पाई कि एयर स्ट्राइक में 200 लोग मारे गए थे'. वाघेला ने कहा, पुलवामा को लेकर खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपके पास बालाकोट को लेकर जानकारी थी तो पहले ही इन आतंकी कैंप के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? आप क्यों इंतजार कर रहे थे कि पुलवामा जैसी कोई घटना हो.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages