चमकी बुखार और लू लगने से बिहार में हर 12 वें मिनट में हो रही हैं मौतें - तहक़ीकात समाचार

Post Top Ad

सोमवार, 17 जून 2019

demo-image

चमकी बुखार और लू लगने से बिहार में हर 12 वें मिनट में हो रही हैं मौतें

Responsive Ads Here
बिहार में इस वक्त लू लगने और चमकी बुखार के साथ अज्ञात बीमारियों से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है .राज्य में एक तरफ जंहा 100 से ज्यादा बच्चों की मौत बीमारियों कर चलते हुआ है वंही दो दिन में 143 से ज्यादा मौतें लू की वजह से हो गई है जिसमे रविवार को 77 और शनिवार को 66 मौतें शामिल हैं। वंही सोमवार 11 बजे तक बिहार में चमकी बुखार के कारण 111 मौतें हो जाने की बात सामने आई है
dead-body-1521536581-lb

औरंगाबाद जिले में दूसरे दिन रविवार को 33 लोगों की जान गई। सबसे ज्यादा 17 मौतें औरंगाबाद सदर अस्पताल में हुई। वहीं, नवादा में 12, पटना में 11, गया में 9, बक्सर में सात और आरा में पांच की लू की वजह से जान चली गई।

देखा जाए तो इस भयानक आपदा से राज्य में हर 12 वें मिटन के पहले 1 बच्चे या व्यक्ति की मौत हुई है। समाचार एजेंसियों के अनुसार अभी भी राज्य में लोगों के मरने की सिलिसिला जारी है जिसके नियंत्रण के लिए राज्य और केंद्र सरकार प्रयास कर रही है।

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *