उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए बनाए गए सपा-बसपा गठबंधन का अंततः अंत हो गया ।बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि बसपा अब आगे के सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते पर लडेगी. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'लोकसभा आम चुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है. इसलिए पार्टी और मूवमेंट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी.
बता दें कि इसके पहले बसपा सुप्रीमो ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कहा था कि बसपा मुस्लिमों को टिकट न दे।
बता दें कि इसके पहले बसपा सुप्रीमो ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कहा था कि बसपा मुस्लिमों को टिकट न दे।