दलित लड़के के साथ भागी लड़की तो परिजनों ने लड़की को बुरी तरहं से पीटा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 30 जून 2019

दलित लड़के के साथ भागी लड़की तो परिजनों ने लड़की को बुरी तरहं से पीटा

मध्यप्रदेश के धार जिले के बाग थाने के गांव में एक लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस के मुताबिक लड़की की पिटाई उसके ही परिवार के लोगों ने की है . बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की आदिवासी है जो गांव के एक दलित युवक से साथ भाग गई थी. उसके परिजनों को ये नागवार गुजरा. उन्होंने उससे कहा कि उसकी शादी भीलाला समाज के युवक के साथ तय की जाएगी लेकिन उसने इंकार  कर दिया इस लिए उसके ही परिजनों ने उसे जमकर मारा पीटा.मामले में पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर खड़े पिकअप वाहन के नम्बर से आरोपियों तक पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बाग पुलिस थाने के इंस्पेक्टर कमलेश सिंघार ने कहा, 'उन्होंने पीड़ित को गाड़ी में बिठाकर रखा था. उसको गाड़ी से हाथ पकड़कर खींचा. लड़की के भाई महेश, सरदार, डोंगरसिंह, इला, दिलीप और गणपत समेत कुल सात लोग थे.उन लोगों ने कहा कि तू हरिजन समाज के लड़के साथ भाग गई थी इसी बात को लेकर इन लोगों ने एक मत होकर उसे बुरी तरह पीटा. हमने केसरसिंह गांव के पटेल की रिपोर्ट से 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages