मध्यप्रदेश के धार जिले के बाग थाने के गांव में एक लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस के मुताबिक लड़की की पिटाई उसके ही परिवार के लोगों ने की है . बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की आदिवासी है जो गांव के एक दलित युवक से साथ भाग गई थी. उसके परिजनों को ये नागवार गुजरा. उन्होंने उससे कहा कि उसकी शादी भीलाला समाज के युवक के साथ तय की जाएगी लेकिन उसने इंकार कर दिया इस लिए उसके ही परिजनों ने उसे जमकर मारा पीटा.मामले में पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर खड़े पिकअप वाहन के नम्बर से आरोपियों तक पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बाग पुलिस थाने के इंस्पेक्टर कमलेश सिंघार ने कहा, 'उन्होंने पीड़ित को गाड़ी में बिठाकर रखा था. उसको गाड़ी से हाथ पकड़कर खींचा. लड़की के भाई महेश, सरदार, डोंगरसिंह, इला, दिलीप और गणपत समेत कुल सात लोग थे.उन लोगों ने कहा कि तू हरिजन समाज के लड़के साथ भाग गई थी इसी बात को लेकर इन लोगों ने एक मत होकर उसे बुरी तरह पीटा. हमने केसरसिंह गांव के पटेल की रिपोर्ट से 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।