विश्वपति वर्मा_
हाल ही में देवरिया के बैतालपुर में डीजल में केरोसिन मिलाकर बेंचे जाने का मामला सामने आने के बाद बस्ती के पेट्रोल और डीजल टंकियों पर भी मिलावटखोरों का कारोबार फलने' फूलने का मामला सामने आ रहा है।
बस्ती जनपद के चोरखरी निवासी राघव वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि 23 तारीख को " हर्रैया तहसील के अंतर्गत हसीनाबाद स्थिति हिंदुस्तान पेट्रोलियम के " हमारा पम्प रुद्र मुकुंद" पेट्रोल पम्प पर उन्होंने अपने गाड़ियों में डालने के लिए 7400 रुपये का डीजल खरीदा ,उन्होंने पत्र में जिलाधिकारी को बताया कि जैसे ही तेल को वह ले जाकर अपनी 8 गाड़ियों 6 ट्रैक्टर ,1 जेसीबी मशीन एवं 1 स्कॉर्पियो गाड़ी में डाला उसके तुरन्त बाद सभी गाड़ियां एक -एक करके बुझ बुझ कर खड़ी हो गईं।राघव ने बताया कि सभी गाड़ियों में तेल एक ही पेट्रोलपम्प से लाकर डाला गया और सभी गाड़ियों के इंजन खराब हो गए इससे यह स्पष्ट है कि डीजल में केरोसिन या अन्य किसी तरहं का मिलावटी का कार्य किया गया है ।पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है।
बताते चलें कि इस वक्त डीजल में केरोसीन मिलाए जाने का मामला कई जगहों से सामने आ चुका है ,बस्ती में सरकारी कोटे की दुकान पर अब केरोसीन की मांग उस तरहं से नही है जैसे पहले होता था पहले लोग लालटेन, ढिबरी, स्टोव सहित लकड़ी के ईंधन से खाना बनाते वक्त डीजल की जरूरत महसूस करते थे लेकिन अब अत्याधुनिक सुविधाओं और घरों में गैस सिलेंडर की पंहुच होने की वजह से लगभग 60 फीसदी लोग केरोसीन लाना बन्द कर दिए हैं इससे यह स्पष्ट है कि इन बचे हुए केरोसीन को डीजल के साथ खपाया जा रहा है ।
फिलहाल देखना यह होगा कि जिला प्रशासन बस्ती इस मामले को लेकर कितना गंभीरता दिखाती है ,अब इसका इंतजार रहेगा।
हाल ही में देवरिया के बैतालपुर में डीजल में केरोसिन मिलाकर बेंचे जाने का मामला सामने आने के बाद बस्ती के पेट्रोल और डीजल टंकियों पर भी मिलावटखोरों का कारोबार फलने' फूलने का मामला सामने आ रहा है।
बस्ती जनपद के चोरखरी निवासी राघव वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि 23 तारीख को " हर्रैया तहसील के अंतर्गत हसीनाबाद स्थिति हिंदुस्तान पेट्रोलियम के " हमारा पम्प रुद्र मुकुंद" पेट्रोल पम्प पर उन्होंने अपने गाड़ियों में डालने के लिए 7400 रुपये का डीजल खरीदा ,उन्होंने पत्र में जिलाधिकारी को बताया कि जैसे ही तेल को वह ले जाकर अपनी 8 गाड़ियों 6 ट्रैक्टर ,1 जेसीबी मशीन एवं 1 स्कॉर्पियो गाड़ी में डाला उसके तुरन्त बाद सभी गाड़ियां एक -एक करके बुझ बुझ कर खड़ी हो गईं।राघव ने बताया कि सभी गाड़ियों में तेल एक ही पेट्रोलपम्प से लाकर डाला गया और सभी गाड़ियों के इंजन खराब हो गए इससे यह स्पष्ट है कि डीजल में केरोसिन या अन्य किसी तरहं का मिलावटी का कार्य किया गया है ।पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है।
बताते चलें कि इस वक्त डीजल में केरोसीन मिलाए जाने का मामला कई जगहों से सामने आ चुका है ,बस्ती में सरकारी कोटे की दुकान पर अब केरोसीन की मांग उस तरहं से नही है जैसे पहले होता था पहले लोग लालटेन, ढिबरी, स्टोव सहित लकड़ी के ईंधन से खाना बनाते वक्त डीजल की जरूरत महसूस करते थे लेकिन अब अत्याधुनिक सुविधाओं और घरों में गैस सिलेंडर की पंहुच होने की वजह से लगभग 60 फीसदी लोग केरोसीन लाना बन्द कर दिए हैं इससे यह स्पष्ट है कि इन बचे हुए केरोसीन को डीजल के साथ खपाया जा रहा है ।
फिलहाल देखना यह होगा कि जिला प्रशासन बस्ती इस मामले को लेकर कितना गंभीरता दिखाती है ,अब इसका इंतजार रहेगा।