जिसे पाकर बेहद खुश और रोमांचित हैं /? - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 9 जून 2019

जिसे पाकर बेहद खुश और रोमांचित हैं /?


मुंबई: चीन में फिल्म 'काबिल' के प्रमोशन के दौरान फिल्म की अभिनेत्री यामी गौतम को अंतर्राष्ट्रीय आइकन जैकी चैन ने तोहफे के रूप में एक पारंपरिक शॉल दी है, जिसे पाकर यामी बेहद खुश और रोमांचित हैं. यामी ने एक बयान में कहा, "मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ जब मैंने यह सुना कि मिस्टर चैन ने मेरे लिए एक उपहार भेजा है. मैं उनसे नहीं मिल सकी क्योंकि तब मैं भारत में 'बाला' की शूटिंग कर रही थी, लेकिन जब मैं बीजिंग गई, उनकी तरफ से मुझे एक पार्सल मिला. उनका मुझे यह तोहफा भेजना उनकी उदारता दर्शाता है."


यामी ने आगे कहा, "बचपन से हम उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं और मैं स्वयं उनके काम की बहुत बड़ी फैन रही हूं. वह एक आइकन और लेजेंड हैं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलने का मौका मिलेगा." हाल ही में यामी और ऋतिक बीजिंग में थे और वहां उनके प्रशंसकों और दर्शकों से उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages