व्हाट्सएप बन्द होने और 499 रुपये का चार्ज लगने की सच्चाई - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 31 जुलाई 2019

व्हाट्सएप बन्द होने और 499 रुपये का चार्ज लगने की सच्चाई

विश्वपति वर्मा 

कृपया किसी मैसेज की पूरी सच्चाई जाने वगैर उसे शेयर न करें यह एक जिम्मेदार व्हाट्सएप उपयोगकर्ता की जिम्मेदारी है

केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि रोज रात 11:30 से सुबह 6 बजे तक WhatsApp बंद रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी का मैसेज है
WhatsApp मैसेंजर पर हमारे यूजर्स के नामों का अधिक उपयोग हुआ है. हम सभी यूजर्स से निवेदन करते हैं कि वो ये मैसेज अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी को भेजें. अगर आप ये फॉरवर्ड नहीं करते हैं, तो हम मानेंगे कि आपका अकाउंट इनवैलिड है और इसे अगले 48 घंटों में डिलीट कर दिया जाएगा. मेरे शब्दों को नजरअंदाज मत करिए, नहीं तो WhatsApp आपका एक्टिवेशन नहीं मानेगा. अकाउंट डिलीट होने के बाद अगर आप इसे दोबारा रि-एक्टिवेट करना चाहेंगे, तो इसके लिए 499 रुपये हर महीने देने होंगे
ये मैसेज को 10 लोगों को भेजें. जब आप ऐसा करेंगे तो लाइट ब्लू हो जाएगी, नहीं तो WhatsApp के लिए पैसे लगने शुरू हो जाएंगे.)'

पड़ताल

यह मैसेज पूरी तरहं से झूठ है हमने इसका तहकीकात किया है जिसमे हमे पता चला कि 3 जुलाई को पूरी दुनिया मे व्हाट्सएप और फेसबुक का सर्वर डाउन होने के बाद यह अफवाह फैलाई गई है।

तो आप निश्चिंत रहें WhatsApp न रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा, और न ही केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा की है.

इसके पृष्टि के लिए तहकीकात समाचार द्वारा WhatsApp को मेल किया गया जिसमें उनके प्रवक्ता ने बताया कि वायरल हो रहा मैसेज झूठा है कंपनी ऐसा कुछ भी अपडेट्स नही कर रही है।



Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages