आरक्षण के तहत प्रतिनिधित्व का मौका पाने के लिए सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

आरक्षण के तहत प्रतिनिधित्व का मौका पाने के लिए सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन

सरदार सेना के जिला अध्यक्ष प्रभाकर वर्मा के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से आरक्षण के साथ हो रहे कुठाराघात को लेकर राज्यपाल को संबोधित 5 बिंदुओं की मांग पर ज्ञापन सौंपा गया

सरदार सेना ने मांग किया कि सम्पूर्ण पिछड़ा वर्ग को आबादी के हिसाब से चपरासी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के सभी विभागों में प्रतिनिधित्व दिया जाए साथ ही प्राइवेट सेक्टर में संविदा एवं रिसोर्स की नौकरियों में आबादी के अनुसार आरक्षण का प्रतिनिधित्व दिया जाए एवं  ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 57 प्रतिशत किया जाए ।

न्यायपालिका ,इंजीनियरिंग, मेडिकल ,शिक्षा ,सहित यूपीएससी सहित सभी संवैधानिक संस्थाओं में पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाए इसके अलावां पिछड़ों का जिन विभागों में प्रतिनिधित्व का हनन हुआ है उसमें बैकलॉग भर्ती कर प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाए एवं हाल ही में उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा एवं यूजीसी नेट में हुए अन्याय को लेकर संशोधित परिणाम बना कर पिछड़ों को न्याय दिया जाए।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव बृजेश पटेल ,विकास चौधरी, संदीप पटेल ,चुनचुन पटेल, रामजीत पटेल, अनिल चौधरी,राकेश पटेल,बेंचुराम चौधरी ,डॉक्टर सतीश ,रामदीन चौधरी ,सुरेंद्र चौधरी ,रमेश प्रधान ,पिंटू प्रधान,कल्पनाथ चौधरी , के साथ कई दर्जन सरदार सेना के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहें।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages