वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 6 जुलाई 2019

वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

बीजेपी  की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी  ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद थे. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के बेटे ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

 पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचने से पहले ट्वीटर पर जानकारी दी कि वह कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को पेश हुए बजट के बारे में बोलेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए इस बार मुख्य प्वाइंट पर छह आईपीएस लगे हैं. इसके अलावा छह एडिशनल एसपी, 16 डीएसपी को भी तैनात हैं वहीं, 200 इंस्पेक्टर, दरोगा के अलावा छह कंपनी पैरामिल्रिटी फोर्स व पांच कंपनी पीएसी भी तैनात है. इसके अलावा 800 से ज्यादा कांस्टेबल, जिले की क्यूआरटी, स्पेशल-120 के साथ ही सभी थानाध्यक्ष व सीओ भी ड्यूटी में तैनात हैं.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages