भाजपा विधायक ने कहा प्रदेश में बढ़ा भ्रष्टाचार,95 फीसदी अधिकारी अवसादग्रस्त - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

भाजपा विधायक ने कहा प्रदेश में बढ़ा भ्रष्टाचार,95 फीसदी अधिकारी अवसादग्रस्त

विश्वपति वर्मा-

हरदोई के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि प्रदेश के 95% अधिकारी भ्रष्टाचार के अवसाद ग्रसित हैं।

जगह जगह कमीशनखोरी की धनराशि बढ़ रही है।अधिक कमीशन की मांग के कारण जायज भुगतान और काम नही हो पा रहे हैं जिसका परिणाम है कि ठीकेदार, किसान ,व्यापारी आम आदमी आत्महत्या कर रहा है।

अपनी फेसबुक वॉल पर लिखते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री से अपील किया कि इस मामले में गंभीरता लेते हुए संज्ञान लिया जाए।

विधायक ने यह बात ठीकेदार द्वारा मुख्य अभियंता के सामने खुद को गोली से उड़ा लेने के बाद एक समाचार पत्र को साझा करते हुए लिखा

बता दें कि कमीशनखोरी के चलते बिल भुगतान न होने के नाते ठीकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने वाराणसी में लोकनिर्माण विभाग में मुख्य अभियंता के चेंबर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था ।

बताया जा रहा है कि विभाग ने अवधेश श्रीवास्तव का लगभग 10 करोड़ रुपये के बिल का भुगतान रोक रखा था।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages