नोएडा / लेडी कांस्टेबल को हिस्ट्रीशीटर से जेल में हो गया प्यार, बाहर आने पर लिए सात फेरे - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 14 अगस्त 2019

नोएडा / लेडी कांस्टेबल को हिस्ट्रीशीटर से जेल में हो गया प्यार, बाहर आने पर लिए सात फेरे

नोएडा.इश्क का नशा एक महिला कांस्टेबल पर इस कदर सवार हुआ कि उसने एक हिस्ट्रीशीटर के साथ ही सात फेरे लेने का फैसला कर लिया। गैंगस्टर राहुल पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2014 में वहजिले के बहुचर्चित मनमोहन गोयल हत्याकांड में जेल गया था। वह5 हजार रुपए का इनामी बदमाश भी रह चुका है।

दनकौर कोतवाली क्षेत्र के ठसराना गांव के रहने वाले बदमाश राहुल ने महिला पुलिसकर्मी से शादी कर फिल्मी कहानी को सच कर दिखाया है। राहुल जब जेल में बंद था तो महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी बंदी गृह पर थी। ड्यूटी के दौरान दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा और दोनों छिप-छिप कर मिलने लगे। राहुल के जेल से छूटने के बाद दोनों ने शादी रचा ली।

शादी करने के बाद राहुल की पत्नी अपने ससुराल ठसराना गांव आती है, लेकिन राहुल गांव में नहीं देखा जाता। वर्ष 2014 में दनकौर में हुए व्यापारी मनमोहन गोयल हत्याकांड के बाद पुलिस ने अनिल दुजाना गिरोह के बदमाशों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। राहुलअनिल दुजाना गिरोह का शार्प शूटर हुआ करता था।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages