यूपी पुलिस का नया कारनामा ,बैलगाड़ी का काट दिया 1 हजार रुपये का चालान - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 16 सितंबर 2019

यूपी पुलिस का नया कारनामा ,बैलगाड़ी का काट दिया 1 हजार रुपये का चालान

नया मोटर वाहन कानून लागू होने के बाद वाहन मालिकों का भारी भरकम चालान काटा जा रहा है,इसी के साथ उत्तर प्रदेश के  बिजनौर जिले से चालान काटने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है ।
                 प्रतीकात्मक तस्वीर
जानकारी के अनुसार यूपी के बिजनौर जिले के साहसपुर में ट्रैफिक पुलिस ने एक बैलगाड़ी वाले का चालान काट दिया । पुलिस ने शनिवार को जब बैलगाड़ी मालिक को चालान थमाया तो उस वक्त वँहा के लोग भौचक्के रह गए हालांकि मोटर वाहन अधिनियम में बैलगाड़ी पर जुर्माने का कोई प्रावधान न होने पर पुलिस को चालान निरस्त करना पड़ा।

बता दें कि बैलगाड़ी मालिक रियाज हसन ने शनिवार को अपने खेत के बगल में बैलगाड़ी खड़ी की थी। इतने में सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम वहां आ पहुंची जो उस इलाके में पट्रोलिंग कर रही थी। उन्होंने देखा कि बैलगाड़ी के आस-पास कोई मौजूद नहीं है। ग्रामीणों से पूछने पर पता लगा कि बैलगाड़ी हसन की है। पुलिस बैलगाड़ी लेकर हसन के घर गई और अबीमाकृत वाहन को चलाने वाले मोटर व्हीकल ऐक्ट के सेक्शन 81 के तहत 1 हजार रुपये का चालान थमा दिया।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages