महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. नामांकन करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर को होगी.हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. इस मौके पर देश भर में 64 सीटों के उपचुनाव की घोषणा भी हुई।
बता दें कि हरियाणा में 90 और महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होना है। इस तरीके से कुल 64 सीटों के उपचुनाव के साथ 444 सीटों पर मतदान होना है ।