उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज में एक पूरे गांव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है इस गांव में 55 परिवार रहते हैं
प्रतीकात्मक तस्वीर
दरअसल गांव के कुछ लोग डीएम के पास शिकायत लेकर गए थे कि गांव में बहुत गंदगी है मामले की गंभीरता लेते हुए जिलाधिकारी ने ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही मांगी इसपर ब्लॉक द्वारा बताया गया कि गांव में सफाई अभियान कराया गया था लेकिन गांव के लोगों द्वारा गंदगियों को सही ठिकाने पर न लगाने के कारण गंदगी फैल जाती है।ब्लाक प्रशासन की ओर से बताया गया कि गांव के सभी लोगों को बार बार गंदगी पंहुचाने पर नोटिस दिया गया था और बताया गया था कि कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही फेंके लेकिन गांव वाले कुछ नही सुनते ।
मामले को देखने के बाद डीएम के निर्देश पर बीडीओ की तरफ से पूरे गांव के लोगों पर केस दर्ज कराया गया है।