जम्मू-कश्मीर में शनिवार के सुबह अलग-अलग जगह तीन हमले की सूचना मिली है. दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड जारी है. जबकि एक जगह आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला किया है. घटना रामबन जिले के बटोटे की है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी जम्मू-कश्मीर के बटोटे में जारी मुठभेड़ में आतंकी पास के ही एक घर में घुसे हुए हैं. और वहीं से लगातार फायरिंग कर रहे हैं. सेना के अनुसार आतंकी श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर एक बस को रोकना चाह रहे थे. इसी दौरान सेना के जवानों ने उन्हें चारों तरफ से घेर कर उनपर फायरिंग शुरू कर दी. सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर