अपना दल की बैठक बुधवार को हलुआ बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर किया गया बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों तक न पहुंच पाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपना दल किसान हितो को लेकर निरन्तर संघर्ष कर रहा है यदि प्रशासन शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो संगठन आन्दोलन के रास्ते पर चलने को बाध्य होगा।
जिला उपाध्यक्ष राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई,तथा आगामी 29 सितंबर 2019 को शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती हलुआ बाजार में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पटेल ने बताया कि शहीदे आजम भगतसिंह की जयंती में अपना दल के प्रदेश सचिव मा.अभिमन्यु पटेल होंगे।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार पाल ,राजमणि पटेल,मस्त राम पटेल,जगराम गोंड,राकेश पटेल,अरबिंद कुमार सोनकर, प्रकाश पटेल ,पवन कुमार वर्मा,मंशाराम पटेल,भानू प्रताप वर्मा, सुभाष चन्द्र चौधरी,श्याम सुंदर यादव, इंद्रजीत प्रजापति आदि मौजूद रहे ।